रोहित और DK के तूफ़ान में उड़ा वेस्टइंडीज, यहां जानें कैसे भारत पहले T20 में हासिल की जीत
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी20 सीरीज में भी जीत से आगाज किया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार रात को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 68 रनों से विंडीज टीम को करारी शिकस्त दी।;
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज (West Indies in the ODI series) में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी20 सीरीज में भी जीत से आगाज किया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज (five-match T20 series) का पहला मैच शुक्रवार (Team India defeated the Windies) रात को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 68 रनों से विंडीज टीम को करारी शिकस्त दी। आपको बता दें कि इस जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की (1-0 lead) बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग (losing the toss) करते हुए 6 विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में विंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर (score 122 runs for 8 wickets)122 रन ही बना सकी।
सूर्यकुमार यादव आए ने की ओपनिंग
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने (Captain Rohit Sharma) यहां टॉस हारा और वेस्टइंडीज़ ने टीम इंडिया (toss here and West Indies called Team India) को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। ईशान किशन(Ishan Kishan) टीम में नहीं थे, ऐसे में हर किसी को लगा कि रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ओपनिंग करने के लिए आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया की बैटिंग जब शुरू हुई, तब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए। लेकिन वह पांचवें ओवर में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे और अकील हुसैन (Akeel Hossain) को बड़ी सफलता हासिल हुई। स्काई ने 16 बॉल में 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (64) ने अर्धशतक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड (record with a half-century) भी बनाया। रोहित T20I क्रिकेट में फिर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया (New Zealand's Martin Guptill) है। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली (41 not out off 19 balls)।
कोई भी बैट्समैन क्रीज पर टिककर खेलने की साहस नहीं जुटा पाया
मालूम हो कि वेस्टइंडीज के लिए कोई भी बैट्समैन (no batsman) क्रीज पर टिककर खेलने की साहस नहीं जुटा (muster the courage to play on the crease) पाया। मेजबान टीम के लिए शमार ब्रूक्स ने 20, काइल मेयर्स ने 15, कप्तान निकोलस पूरन ने 18, रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) ने 14 और शिमरॉन हेटमायर ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, (Arshdeep Singh) आर अश्विन और रवि बिश्नोई ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जाडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए (one wicket each)।