Asian Games 2023: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, मंगलवार को गोल्ड के लिए भिड़ेगी

Asian Games 2023: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की महिला टीम को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारत का मुकाबला फाइनल में स्वर्ण के लिए पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा।;

Update: 2023-09-24 05:59 GMT

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों के फाइनल (Asian Games 2023 Final) में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने यह उपलब्धि रविवार को बांग्लादेश को हराकर हासिल की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश से 8 विकेटों से विजयी हुई है। अब भारतीय महिला टीम का पूरा ध्यान फाइनल जीतने पर है। फाइनल जीतते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी। बता दें कि इससे पहले पुरुष टीम ने भी एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की उपलब्धि हासिल की थी।

भारतीय टीम को मिला आसान लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने महज 51 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिकने में पूरी तरह नाकाम रहे। इस मैच में सभी भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी का नतीजा हुआ कि बांग्लादेश महज 51 रनों पर ही ढेर हो गया। भारतीय टीम ने सिर्फ 8.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट जल्द ही गिर गए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (7) और शैफाली वर्मा (17) तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर और स्पिनर फाहिमा खातून का शिकार बनीं। कनिका आहुजा और जेमिना रोड्रिक्स की जोड़ी ने टीम इंडिया को विजयी बना दिया। 

स्वर्ण के लिए पाकिस्तान या श्रीलंका से होगी टक्कर

एशियाई खेल में भारतीय महिला टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। भारतीय महिला टीम का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से होगा। यह मुकाबला मंगलवार यानी 26 सितंबर को खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान आज श्रीलंका से जीतता है, तो फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगा। फैंस को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है। 

Also Read: Asian Games 2023: भारत ने की शानदार शुरुआत, शूटिंग और रोइंग में जीता सिल्वर, अब गोल्ड का इंतजार 

Tags:    

Similar News