गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने विराट कोहली के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहीं ये बात

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों को करारा जवाब दिया है।;

Update: 2021-01-25 10:38 GMT

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों को करारा जवाब दिया हैऔर उन्होंने कहा कि लोग विराट कोहली ने कप्तानी के दौरान अपनी टीम को लिए जो किया उसे भूल जाते हैं।

भरत अरुण ने यह भी कहा कि पहली बात, मैं अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। लेकिन जो लोग कोहली के खिलाफ लिख रहे हैं, उनको मैं बता दूं कि जिन 20 सीरीज में विराट ने कप्तानी की है, उनमें से 14 सीरीज भारत ने जीती है। जिसका मतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 70 से अधिक रहा है।

अरुण ने भारत के क्रिकेट के ब्रांड को निडर बताया और कोहली और कोच रवि शास्त्री को खिलाड़ियों में मानसिकता को बढ़ाने के लिए श्रेय दिया। भारत ने ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट में यादगार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से श्रृंखला जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा। यह गाबा में 32 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार थी।

Tags:    

Similar News