IND vs WI: दूसरे टेस्ट से पहले फैंस से मिली टीम इंडिया, Rohit Sharma ने कहा - टू मच बियर्ड

Ind vs Wi: इंडिया बनाम वेस्टइंजीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम वहां के लोगों से मिलते नजर आ रही है। इस दौरान वीडियो में एक लड़की को ऑटोग्राफ देते हुए रोहित शर्मा का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...;

Update: 2023-07-20 07:20 GMT

Ind vs Wi: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज के दौरे पर है। त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी कुछ वहां के स्थानीय लोगों से मिले। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे वहां के लोगों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि यह वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) सहित टीम के अन्य सदस्य कुछ स्थानीय प्रशंसकों (Fans) के साथ तस्वीरें क्लिक करते और ऑटोग्राफ (Autograph) देते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक लड़की कप्तान रोहित शर्मा से उसके साथ की एक पुरानी तस्वीर पर ऑटोग्राफ लेती हुई नजर आ रही है। फोटो पर ऑटोग्राफ देते समय कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। रोहित का यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


क्या रहा रोहित का रिएक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तस्वीर 2017 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के दौरान क्लिक की गई थी। पुरानी तस्वीर को देखकर रोहित ने कहा, "बहुत ज्यादा दाढ़ी है।" भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में एक बार फिर से टॉप टेन (Top Ten) में अपनी जगह बना ली है। रोहित शर्मा यह 10वां टेस्ट शतक है।

रोहित ने बनाई ICC पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में जगह

रोहित शर्मा 751 प्वाइंट्स (Points) के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 पर हैं। रोहित शर्मा के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल नहीं हैं। अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो उन्हें अपनी रैंकिंग में और भी ज्यादा फायदा मिल सकता है। इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी ODI रैंकिंग सुधारने का बेहतरीन मौका है।

Also Read- IND vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज ने चुनी टीम, मिस्ट्री स्पिनर Kevin Sinclair करेंगे डेब्यू

Tags:    

Similar News