पाकिस्तानी स्टेडियम में हुई चोरी पर भारतीय फैंस ने लिए मजे, बोले- पूरा देश ही चोरों से भरा हुआ...
Lahore Gaddafi Stadium Robbery: इन दिनों पाकिस्तान में पीएसएल 2023 का 8वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तान की इंटरनेशनल स्टेज पर बेइज्जती करने वाला मामला सामने आया है।;
इन दिनों पाकिस्तान में पीएसएल 2023 का 8वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तान की इंटरनेशनल स्टेज पर बेइज्जती करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दरअसल, पीएसएल 2023 के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के पास लूटपाट का मामला सामने आया है। इसके बाद भारतीय फैन्स ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कुल 10 लाख से ज्यादा रुपए के सामान की चोरी हुई
पीएसएल 2023 के 8वें सीजन के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के पास लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद करीब 10 लाख रुपए के 8 CCTV camera चोरी होने की जानकारी रविवार को मैच से पहले मिली। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक चोरी हुई चीजों में generator की बैट्रियां जो स्टेडियम में लाइटिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं वो और ऑप्टिकल फाइबर केबल भी थे। यानी कुल 10 लाख से ज्यादा रुपए के सामान की चोरी यहां देखने को मिली। सुरक्षा को चकमा देते हुए चोरों ने उन पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पीएसएल का सुरक्षा तंत्र बुरी तरह ट्रोल होना शुरू हो गया है। आइए देखें कि लोग क्या कह रहे हैं...
पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा
इस घटना के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई Asia Cup 2023 को लेकर ट्रोल हो रहा है तो कोई पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का मजाक उड़ा रहा है। वहीं आपको यह भी बता दें कि लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों को लेकर PCB और पंजाब प्रांत की सरकार के बीच पहले से ही खींचतान चल रही है। मालूम हो कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में बिगड़ती अर्थव्यवस्था का बुरा असर आम लोगों के जीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। लोग चोरी करने पर उतर आए हैं।