IND vs AUS: खराब फॉर्म के बीच महाकाल की शरण में पहुंचे राहुल, पत्नी अथिया के साथ लिया बाबा का आशीर्वाद

Mahakaleshwar jyotirlinga ujjain: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंच गए हैं।;

Update: 2023-02-26 08:12 GMT

IND vs AUS Indore Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाए रखी है। टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने पर होगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंच गए हैं।

नवविवाहित जोड़ा यहां भस्म आरती में शामिल हुआ

बता दें कि इस दौरान केएल राहुल के साथ पत्नी अथिया शेट्टी भी मौजूद रही। दोनों शादी के बाद पहली बार Mahakal के दर्शन करने गए थे। नवविवाहित जोड़ा यहां भस्म आरती में शामिल हुआ। राहुल ने पत्नी के साथ महाकाल को जल भी चढ़ाया। Rahul and Athiya ने काफी समय महाकाल की शरण में बिताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों पिछले महीने 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। मालूम हो कि कुछ समय पहले सूर्यकुमार यादव अपने साथियों के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे थे।

राहुल बुरे दौर से गुजर रहे


आपको बता दें कि KL Rahul बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दोनों टेस्ट मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में उनका स्कोर 20, 17, 1 रहा था। उन्हें टीम से बाहर करने की चर्चा है। तीसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ी शनिवार को इंदौर पहुंचे। रविवार सुबह राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। इस खराब प्रदर्शन की वजह से राहुल सबके निशाने पर हैं। खैर, अब देखना होगा कि क्या राहुल भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Tags:    

Similar News