Lal Singh Chaddha देख दिग्गज क्रिकेटर हुए आगबबूला, कहा- 'भारतीय सेना का अपमान करती है फिल्म...'

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी इस फिल्म को देखकर भड़क उठे हैं। पनेसर के मुताबिक यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है।;

Update: 2022-08-11 10:40 GMT

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Bollywood's Mr. Perfectionist) आमिर खान की फिल्म (Aamir Khan's film)'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज़ हो चुकी है और लगातार इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं। पहले फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड चला (trend of boycotting the film) और फिल्म रिलीज़ के बाद उसके शानदार रिव्यू आ रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar)भी इस फिल्म को देखकर भड़क उठे हैं। पनेसर के मुताबिक यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती (Indian Army and Sikhs) है।

'फॉरेस्ट गम्प' का रिमेक है 'लाल सिंह चड्ढा'

आपको बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई हॉलीवुड (remake of the 1994)फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रिमेक है। जिसमें एक कम IQ (Intelligence quotient) वाला शख्स अमेरिकी सेना (enters the US Army) में दाखिल होता है। पनेसर ने कहा "हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता (US military) है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी। पनेसर ने इस फिल्म को लेकर अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला (witter about this film) है।"

पनेसर ने लिखा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है, इस ट्वीट के साथ पनेसर ने #BoycottLalSinghChadda का इस्तेमाल भी किया है। पनेसर खुद सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय (Sikh and his parents are Indian) हैं। पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 167 और 24 विकेट लिए (formats respectively) हैं।

आज सिनेमाहॉल्स में दस्तक दे दी

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Aamir Khan's film Lal Singh Chaddha) ने आज सिनेमाहॉल्स में दस्तक दे दी है। इस फिल्म में आमिर खान सिख (Aamir Khan is playing) की भूमिका निभा रहे हैं जो कि मानसिक रूप से फिट नहीं (Sikh who is not mentally fit) है। कई विवादों के बीच फिल्म रिलीज हो चुकी है और लोग इसे अच्छा बता रहे हैं। हालांकि लोग इसका बॉयकॉट भी कर रहे हैं। लगातार सोशल मीडिया (continuous campaign against) पर इस फिल्म के विरोध में अभियान सा चल रहा (social media) है।

Tags:    

Similar News