Mega BlockBuster: फिल्म जगत में डेब्यू करने के लिए तैयार है हिटमैन शर्मा, साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग मचांएगे धमाल
एशिया कप में रोहित ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी के साथ एक अहम जानकारी साझा की है। रोहित ने जो फोटो डाला है वो किसी फिल्म के पोस्टर की तरह है। जिसमें रोहित अकेले है और फोटो पर लिखा है, ‘Mega Blockbuster’ साथ ही लिखा है।;
भारतीय टीम इन दिनों (Indian team) एशिया कप 2022 सीजन (Asia Cup 2022 season) खेल रही, जिसमें टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने पाकिस्तान के बाद दूसरे (team defeated Hong Kong) मैच में हॉन्ग कॉन्ग को करारी शिकस्त दी। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने (captain of the team Rohit Sharma) भी कुछ मकाम हासिल (uccessful in winning 31 matches) किए। उन्होंने बतौर कप्तान 37 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 31 मैचों में वह जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। लेकिन बीच एशिया कप में रोहित ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी के साथ एक अहम जानकारी (Instagram posts) साझा की है
रोहित और गागुली ने फोटो साझा की
रोहित ने जो फोटो डाला है वो किसी (like a poster of a film) फिल्म के पोस्टर की तरह है। जिसमें (Rohit alone )रोहित अकेले है और फोटो पर लिखा है, 'Mega Blockbuster' साथ ही लिखा है कि 'ट्रेलर 4 तारीख को रिलीज होगा।' रोहित ने कैप्शन (released on 4th) में लिखा, "मैं थोड़ा घबरा रहा हूं। एक तरह का डेब्यू है।"सिर्फ रोहित ही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI president Sourav) ने भी कुछ ऐसा ही किया। गांगुली ने भी फिल्म के पोस्टर जैसा फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram) किया जिसमें वह खुद हैं। इस पोस्टर में और रोहित के पोस्टर में सिर्फ इन दोनों की(Ganguly captioned) फोटोज का अंतर है। गांगुली ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "इसके लिए शूटिंग करने में मजा आया। नई मेगा ब्लॉकबस्टर ( New mega blockbuster)जल्दी रिलीज हो रही है।"
मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने ऐसा ही किया
भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा साउथ की( Indian cricket team) मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (South's famous actress Rashmika Mandanna) ने भी इस तरह का पोस्टर अपने (Rashmika Mandanna) इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) साउथ सिनेमा की सुपरस्टार हैं। अपनी कमाल की अदाकारी और खूबसूरती के लिए रश्मिका काफी जानी जाती है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल (official Instagram) इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया है। रोहित और गांगुली दोनों ने अपनी पोस्ट में इस बात के बारे में बिल्कुल इशारा नहीं किया है कि वह क्या रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब इससे सभी के दिल में ये सवाल उठने लगा है कि ये दोनों आखिर किस बारे में बात कर रहे (both of them are pointing towards) हैं। पोस्ट देखकर तो लगता है कि इन दोनों का इशारा किसी फिल्म (Rashmika) की तरफ है। आने वाले दिनों में रोहित को रश्मिका के साथ पर्दे पर देखा जा सकता है।