MS Dhoni ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म के नाम का किया ऐलान, ये मशहूर स्टार्स आएंगे नजर
Dhoni entertainment Upcoming Movies: एमएस धोनी के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म का टाइटल सामने आ चुका है। पढ़िये कौन हैं इस फिल्म के सितारे...;
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा है। धोनी के प्रॉडक्शन वेंचर में बन रही पहली फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है। फिल्म में साउथ के जाने-माने कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि धोनी की इस फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना (Kalyan and Ivana) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रमेश थमिलमणि (Ramesh Thamilmani) करेंगे।
धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी का एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट
आज फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है। "Let's Get Married" नाम की यह फिल्म धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) कंपनी का एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर रमेश थमिलमणि ने बताया था कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने लिखा है। एमएस धोनी (MS Dhoni's production) के प्रोडक्शन हाउस ने दिवाली के मौके पर एक प्रेस नोट शेयर कर बताया कि धोनी प्रोडक्शन तमिल भाषा में अपनी पहली फैमिली ड्रामा फीचर फिल्म बनाने जा रही है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही इस फैमिली ड्रामा फिल्म (family drama film ) की कास्ट और क्रू की घोषणा मेकर्स द्वारा की जाएगी। यह तमिल फिल्म (Tamil film) जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है।
धोनी का तमिल भाषा से ज्यादा लगाव
इसके अलावा धोनी की कंपनी (Dhoni's company) की ओर से कहा गया है कि पूर्व कप्तान का लगाव तमिलनाडु के लोगों से ज्यादा है ऐसे में धोनी इस रिश्ते को और मजबूत करना चाहते हैं। इसलिए धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) तमिल भाषा में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करेगा। मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने 25 जनवरी, 2019 को अपनी एंटरटेनर कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। उनके प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन शॉर्ट फिल्मों बन चुकी है, जिनमें रोर ऑफ द लोन, बिल्ज टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसी फिल्में शामिल हैं।