BCCI के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, पढ़ें अब क्या किया भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खास

Narendra Modi Stadium: बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-11-27 13:22 GMT

बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस बार इसमें गुजरात और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दर्शकों की कुल संख्या 101,566 थी। पहली बार विश्व के किसी स्टेडियम में एक लाख (one lakh spectators) से ज्यादा दर्शक ने मैदान पर आकर मैच देखा, जो अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि (great achievement) है। इस उपलब्धि को देखते हुए यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज हो गया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा

इस रिकॉर्ड की घोषणा करने वाला ट्वीट बीसीसीआई (BCCI) ने किया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, टी20 मैच में सबसे बड़ी उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व की बात है, जब 101,566 लोगों ने एकसाथ स्टेडियम में मैच देखा। 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने एकसाथ मैच देखा। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

दूसरी बार नाम दर्ज हुआ

आपको बता दें यह दूसरा मौका जब बीसीसीआई (BCCI) ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज करवाया। मालूम हो कि आईपीएल 2022 ( IPL 2022) के फाइनल मुकाबले से पहले ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। बीसीसीआई (BCCI) ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया था। इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों (10 IPL teams) के लोगों हैं। इस विशालकाय जर्सी (giant jersey) का साइज 66×42 मीटर (66×42 meters) है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया।

Tags:    

Similar News