Neeraj Chopra के साथ मस्ती करते नजर आए ऋषभ पंत, वायरल हुई तस्वीरें

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बीच मुलाकात बड़ी शानदार रही।;

Update: 2022-01-31 06:05 GMT

खेल। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बीच मुलाकात बड़ी शानदार रही। वे एक फोटोशूट के दौरान जल्द ही में मिले। यह दोनों के जीवन की पहली मुलाकात रही। दोनों ही प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी।

नीरज ने ट्विटर पर फोटो साझा किए

सबसे पहले दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा की। फोटो में दोनों ही खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। नीरज ने पोस्ट में लिखते हुए कहा- जब आपके जैसे दोस्त हो, तो कैमरा फेस करते वक्त भी सबकुछ आसान हो जाता है। ऋषभ पंत के साथ इस तरह नीरज ने काफी मस्ती की।

पंत ने दिया जवाब

नीरज चोपड़ा को उनके काफी फैंस ने इसका रिप्लाई भी किया है। जिसमे ऋषभ पंत भी भी शामिल हैं पंत ने कमेंट करते हुए लिखा-आप पहले से ही सब जानते हो नीरज... ट्रेनिंग के लिए गुड लक, उम्मीद है की हमारी जल्द ही मुलाकात होने वाली है। पंत की पोस्ट पर फैंस के कुछ अलग ही तरह के कमेंट आने लगे। एक यूजर ने पूछा- ऋषभ भैया अगला शतक कब लगाने वाले हो? वेस्टइंडीज के खिलाफ मेरे ही शहर में मुकाबले खेलने वाले हो आप। एक शतक मार दो तो मजा आजाए।

Tags:    

Similar News