Badminton Asia Championships: 42 मिनट में पीवी सिंधु ने जीता सेट, क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
दो बार ओलंपिक विजेता रह चुकी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। सिंधु ने गुरुवार यानी कल बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में मात देकर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है।;
खेल। दो बार ओलंपिक विजेता रह चुकी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। सिंधु ने गुरुवार यानी कल बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (Badminton Asia Championship) में सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में मात देकर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। चौथी वरीय प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट तक चले गेम में 21-16 21-16 से मात दी।
हालांकि, लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल समेत वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक हासिल करने वाले किदांबी श्रीकांत को इस टूर्नामेंट में हार मिलने के कारण बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष युगल टीम दूसरे दौर में जीत दर्ज करने के साथ अंतिम आठ में अपनी जगह बनाने में सफल रही। जबकि सात्विक समेत चिराग की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकीरा कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 21-15 से करारी मात दी।