बार्सिलोना फुटबॉलर Xavi Hernandez हुए कोरोना पॉजिटिव

Xavi Hernandez : Xavi hernandez और उनकी पत्नी ने बार्सिलोना हॉस्पिटल क्लिनिक में कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई को लेकर 1 लाख यूरो डोनेशन में दिया था। फुटबॉल जगत में Xavi पहले व्यक्ति नहीं है, जिन्हे इस महामारी से पॉजिटिव पाया गया है बल्कि उनसे पहले कई बड़े जाने माने फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।;

Update: 2020-07-25 10:07 GMT

बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के पूर्व मिडफील्डर Xavi Hernandez कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार फुटबॉलर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। Xavi Hernandez स्पेनिश फुटबॉल क्लब के मैनेजर है, और कतर के हेड कोच भी है। Xavi hernandez फुटबॉल जगत में एक जाना माना चेहरा हैं, और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वह आने वाले कई मैचों में शामिल भी नहीं हो सकेंगे।

हाल ही में Xavi hernandez और उनकी पत्नी ने बार्सिलोना हॉस्पिटल क्लिनिक में कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई को लेकर 1 लाख यूरो डोनेशन में दिया था। फुटबॉल जगत में Xavi पहले व्यक्ति नहीं है, जिन्हे इस महामारी से पॉजिटिव पाया गया है बल्कि उनसे पहले कई बड़े जाने माने फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

स्पोर्ट्स जगत के कई लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

कोरोना के बाद पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब धीरे धीरे खेलों के आयोजनों को फिर बहाल किया जा रहा है। खेलों के आयोजन के बाद सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, इनमे कई खिलाड़ी जिनमे इससे जुड़े कोई लक्षण नहीं थे उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


Tags:    

Similar News