BJP विधायक श्रेयसी सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी, नेशनल चैंपियनशिप में हासिल किया दूसरा Gold Medal
64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।;
खेल। पटियाला (Patiala) में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं दस दिन पहले भी उन्होंने वूमेन्स ट्रैप इवेंट में भी बिहार का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
श्रेयसी को उनकी उपलब्धि पर कई मंत्रियों ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है। इसी कड़ी में जेडयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज ने 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रैप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। इस जीत के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।
बता दें कि, श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक हैं। साथ ही वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं।