FIH Hockey Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मारी बाजी, चीन को दी 7-1 से मात
मस्कट के सुल्तान क़ाबूस काम्प्लेक्स (Sultan Qaboos Complex) में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में चीन को 7-1 से शिकस्त दी।;
खेल। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने एफआईएच प्रो लीग टूर्नामेंट (FIH Hockey Pro League) में शानदार शुरुआत की है। सविता पुनिया (Savita Punia) की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने अपने पदार्पण मुकाबले में चीन (China) को करारी मात दी। मस्कट के सुल्तान क़ाबूस काम्प्लेक्स (Sultan Qaboos Complex) में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में चीन को 7-1 से शिकस्त दी।
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम (Indian team) ने अंतिम 12 मिनट में ताबड़तोड़ 5 शानदार गोल किए। भारत की तरफ से पहला गोल नवनीत कौर ने 5वें मिनट में दागा। इसके बाद 12वें मिनट में नेहा ने दूसरा गोल करके टीम को पहले क्वार्टर में 2-0 की शानदार बढ़त दिला दी। इसके बाद वंदना कटारिया (Vandana Katariya) 40वें, सुशीला चानू (Sushila Chanu) 47वें और 52वें, जबकि शर्मीला (Sharmila Devi) देवी ने 48वें और गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) 50वें मिनट में शानदार गोल किए।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले क्वार्टर में दो, तीसरे क्वार्टर में एक गोल जबकि आखिरी क्वार्टर में एक के बाद एक चार गोल किए। शर्मीला देवी को उनके इस शानदार खेल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच भी चुना गया।