पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का मुकाबला आज रूस से, राहुल गांधी ने भेजी शुभकामनाएं

Chess Olympiad 2020 Final : राहुल गांधी ने कहा - भारतीय चेस टीम को चेस ओलिंपियाड 2020 के लिए बधाई, यह पल सभी भारतीयों के लिए गौरव का पल है, कि भारत टीम फाइनल में पहुंची है। राहुल गांधी ने टीम को फाइनल से पहले शुभकामनाएं दी।;

Update: 2020-08-30 09:36 GMT

चेस ओलिंपियाड 2020 का फाइनल मुकाबला रविवार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। चेस ओलिंपियाड के फाइनल में पहली बार पहुंचे भारत का मुकाबला रूस के साथ होने जा रहा है। चेस ओलिंपियाड ऑनलाइन खेल खेला जा रहा है, जो भारतीय समयनुसार 4:30 बजे शुरू होगा। इससे पहले भारतीय चेस टीम ने पोलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में 2.0-1.0 से मात दी थी।

भारतीय टीम को देशवासियों द्वारा शुभकामनाएं भेजी जा रही है, सभी चाहते हैं कि भारत चेस ओलिंपियाड 2020 की फाइनलिस्ट ही नहीं बल्कि विजेता टीम बनकर पहचानी जाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारतीय चेस टीम को फाइनल से पहले शुभकामनाएं भेजी। 

राहुल गांधी ने कहा - भारतीय चेस टीम को चेस ओलिंपियाड 2020 के लिए बधाई, यह पल सभी भारतीयों के लिए गौरव का पल है, कि भारत टीम फाइनल में पहुंची है। राहुल गांधी ने टीम को फाइनल से पहले शुभकामनाएं दी। 


Tags:    

Similar News