भारतीय शटलर PV Sindhu लड़ेंगी चुनाव, ओलंपिक में दो बार जीत चुकी हैं पदक
दरअसल अगले महीने यानी की 17 दिसंबर से सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग (BWF Athletes Commission election) का चुनाव लड़ेंगी।;
खेल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब चुनाव लड़ने जा रही हैं। दरअसल अगले महीने यानी की 17 दिसंबर से सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग (BWF Athletes Commission election) का चुनाव लड़ेंगी।
बता दें कि, वर्तमान में भारतीय शटलर बाली में 'इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट' खेल रही हैं। वहीं वह 6 पदों के लिए नामित 9 खिलाड़ियों में से एक हैं। सिंधु एथलीट आयोग की एकमात्र मौजूदा सदस्य हैं, जो फिर से चुनाव के लिए खड़ी हैं। इससे पहले वह पहली बार 2017 में चुनी गई थीं और इस चक्र को चलाने वाली छह महिला प्रतिनिधियों में से एक हैं।
BWF ने अपने एक विज्ञप्ति में कहा कि विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पुसरला वी. सिंधु एकमात्र एथलीट आयोग की सदस्य हैं जो फिर से चुनाव के लिए खड़ी हैं। इसके साथ ही BWF एथलीट आयोग 2021- 2025 के लिए चुनाव 17 दिसंबर 2021 को Total Energies BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 के दौरान स्पेन के ह्यूएलवा में होगा।
गौरतलब है कि सिंधु के साथ टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की महिला युगल स्वर्ण पदक विजेता ग्रेसिया पोली भी हैं। वहीं पोली ने अपने नामांकन के बारे में कहा, "मैं अपने साथी खिलाड़ियों को उनके सपनों को हासिल करने में मदद करना चाहती हूं और अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर प्रतिस्पर्धा करने के उनके अनुरोधों के साथ उनकी मदद करना चाहती हूं।"
BWF के अनुसार, एथलीट आयोग का अध्यक्ष नए एथलीट आयोग द्वारा चुना जाता है और वह व्यक्ति BWF संविधान के तहत आवश्यक पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद BWF परिषद का सदस्य बन जाता है।