Neeraj Chopra जल्द शुरू करेंगे ट्रेनिंग, Olympics Record तोड़ने पर है नजर

2024 पेरिस ओलंपिक में नीरज जैवलिन थ्रो का आंद्रियास थोरकिल्डसेन के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही तैयारी शुरु करने जा रहे हैं।;

Update: 2021-09-16 11:57 GMT

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में नीरज चोपड़ा (neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में देश के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता है। टोक्यो में इतिहास रचने के बाद अब उनकी नजरें ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने पर है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में नीरज जैवलिन थ्रो का आंद्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas Thorkildsen) के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही तैयारी शुरु करने जा रहे हैं।

नीरज ने 87.58 मीटर का स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था। ये उनका बेस्ट स्कोर रहा है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने अब 90 मीटर से ज्यादा का स्कोर हासिल करने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। उनकी नजरें पेरिस ओलंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ने पर है।

आंद्रियास थोरकिल्डसेन ने 2008 में बीजिंग में 90.57 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता था जो कि ओलंपिक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही नीरज ने कहा कि अगर मैं इस उपलब्धि को हासिल करता हूं तो ये शानदार अनुभव होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ओलंपिक गोल्ड मेडल सबसे ऊपर होता है, लेकिन एथलेटिक्स में आप एक और चीज अपने मेडल पदक में जोड़ सकते है और वो होते हैं, ओलंपिक रिकॉर्ड।

Tags:    

Similar News