Junior Hockey World Cup: भारतीय हॉकी के जाबाजों का कमाल, 'करो या मरो' मैच में कनाडा को 13-1 से दी मात
- भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप के 'करो या मरो' मुकाबले में कनाडा को 13-1 से मात दी है। इस मुकाबले में शुरु से ही भारतीय टीम ने अक्रामक रुख अपनाते हुए कनाडा को मैच में वापसी का कोई और मौका नहीं दिया।
;
खेल। भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप के 'करो या मरो' मुकाबले में कनाडा को 13-1 से मात दी है। इस मुकाबले में शुरु से ही भारतीय टीम ने अक्रामक रुख अपनाते हुए कनाडा को मैच में वापसी का कोई और मौका नहीं दिया। दर्शकों के बिना उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से संजय ने एक बार फिर हैट्रिक लगाई उनके अलावा अराइजीत सिंह हुंडल ने भी तीन गोल अपने नाम किए। तीसरे और 47वें मिनट में उत्तम सिंह और शारदानंद तिवारी ने 35वें और 53वें मिनट में दो-दो गोल किए।
इन सब के अलावा कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने आठवें, मनिंदर सिंह ने 27वें, अभिषेक लाकड़ा ने 55वें मिनट में गोल दागे। दूसरी तरफ कनाडा के लिए 30वें मिनट में टार्डिफ क्रिस्टोफर ने पेनल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोल दागा। इससे पहले अन्य मुकाबलों में अर्जेंटीना ने मिस्त्र को 14-0 से तो नीरदलैंड ने कोरिया को 12-5, स्पेन ने अमेरिका को 17-0 से मात दी।
गौरतलब है कि, भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के उप कप्तान संजय की हैट्रिक के बाद भी जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों भारत को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। खेल की शुरुआत से ही भारतीय हॉकी टीम पर फ्रांस की टीम ने दबाव बना लिया था। बावजूद इसके भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार से सबक सीखते हुए भारतीय जूनियर टीम को सीख मिली और उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में कनाड़ा को हराकर अपना खाता खोल दिया है।