Body builder मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश, इस अभिनेता पर लगाए कई आरोप

मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्होंने आत्महत्या करने के लिए अभिनेता साहिल खान को जिम्मेदार बताया है।;

Update: 2021-09-16 05:03 GMT

मिस्टर इंडिया (Mr. India) का खिताब अपने नाम कर चुके बॉडी बिल्डर (Body Builder) मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। वहीं जानकारी के मुताबिक मनोज पाटिल ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। दरअसल मनोज पाटिल ने साहिल खान पर साइबर बुलिंग और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मनोज पाटिल को मुंबई (mumbai) के कूपर अस्पताल में भर्ती गया है।

फिलहाल मनोज पाटिल कूपर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालात स्थिर है। बता दें कि जानकारी के अनुसार मनोज ने बुधवार की रात गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा की प्रताड़ना और बदनामी के चलते वह आत्मत्या का कदम उठा रहा है। इसके साथ ही वह ओलंपिया के लिए वह कई दिनों से कोशिश कर रहे थे। साहिल खान भी इस प्रतियोगिता में एंट्री करना चाहते थे। मनोज के आरोपों के अनुसार साहिल उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मनोज पाटिल ने लिखा सुसाइड नोट

मैं मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल, एक भारतीय खिलाड़ी हूं और बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं. साहिल खान नाम का एक अभिनेता है, जो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के जरिए मुझे और मेरी न्यूट्रीशियन की शॉप को टारगेट कर रहा है. इसी वजह से मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित होना पड़ रहा है. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. मेरे तरक्की से साहिल खान को जलन होती है.

वहीं मनोज पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल, एक भारतीय खिलाड़ी हूं और बॉडी बिल्डिंग (Body Builder) में देश का प्रतिनिधित्व करता हूं। साहिल खान एक अभिनेता हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए मुझे और मेरी न्यूट्रीशियन की शॉप को टारगेट कर रहा है। इसी कारण मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित होना पड़ रहा है। मैं एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं, मेरे कामयाबी से साहिल खान जलता है। इसी कारण से मुझे और मेरे बिजनेस को सोशल मीडिया पर काफी कुछ बोला गया है। मुझे कई धमकियां भी दी गई कि मैं तेरा करियर खत्म कर दूंगा। साथ ही वो मेरी पत्नी को लेकर इस तरह से प्लानिंग करने की कोशिश कर रहा है कि मेरी पत्नी मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज करें ताकि मैं कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा रहूं और मेरा अमेरिका का वीसा हमेशा के लिए कैंसिल हो जाए।

Tags:    

Similar News