खिलाड़ियों ने NFL को वीडियो मैसेज भेजकर नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर की अपील

वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दुख जताते हुए कई रंग भेदभाव पर चर्चा की गई। इसके बाद वीडियो में फुटबॉलर सवाल भी पूछ रहे हैं, कि जॉर्ज की जगह अगर वो होते तो क्या होता। फुटबॉलर्स ने एनएफएल से भी अपील की है कि वह नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाए और विरोध दर्ज करवाए।;

Update: 2020-06-05 13:04 GMT

अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग में खेलने वाले 12 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नस्लीय असमानता को लेकर लीग को एक इमोशनल वीडियो मैसेज भेजा है। 1 मिनट से अधिक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया। आपको बता दें कि लीग को वीडियो संदेश में भेजने वाले खिलाड़ियों में पैट्रिक, सेकौन बार्कल और माइकल थॉमस जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

वीडियो में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दुख जताते हुए कई रंग भेदभाव पर चर्चा की गई। इसके बाद वीडियो में फुटबॉलर सवाल भी पूछ रहे हैं, कि जॉर्ज की जगह अगर वो होते तो क्या होता। फुटबॉलर्स ने एनएफएल से भी अपील की है कि वह नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाए और विरोध दर्ज करवाए।

पुलिस की बर्बरता से हुई थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत

जैसा आप जानते हो कि अमेरिका में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं, और ये प्रदर्शन अमेरिका में जॉर्ज नाम के व्यक्ति की मौत के बाद शुरू हुए। दरअसल फ्लॉयड एक अश्वेत अमेरिकन था, जिसकी मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी।

Also Read- Yuvraj Singh ने जातिसूचक शब्द विवाद पर मांगी माफी, दर्ज हुई थी FIR

वीडियो में सामने आया कि पुलिस अफसर ने फ्लॉयड के खिलाफ बर्बरता दिखाई थी, क्योंकि वह अश्वेत था और इसी के बाद से ये विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फुटबॉलर और अन्य खेल जगत के खिलाड़ियों ने भी इसके विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया है। 

Tags:    

Similar News