Wimbledon 2022 : फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इस खिलाड़ी से होगी टक्कर
नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार विंबलडन टेनिस (Tennis) चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग फाइनल में अपने लिए जगह बना ली है।;
दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी के खिलाफ शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और अपने अगले तीनों सेट में जीतकर 8वीं बार विंबलडन टेनिस (Tennis) चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग फाइनल में अपने लिए जगह बना ली। टॉप सीड जोकोविच ने 2 घंटे 34 मिनट तक चले मैच में नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर 8वीं बार फाइनल में प्रवेश किया। अब इसका फाइनल मुकाबला 10 जुलाई को होगा। फाइनल मैच में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) खेलेंगे। तो वहीं निक किर्गियोस ने किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में अपने लिए जगह बनाई है।
जोकोविच ने अपने मास्टर क्लास से ब्रिटिश खिलाड़ी को पस्त कर दिया। जोकोविच अब लगातार चौथा और ओवरआल 7वां विंबलडन खिताब जीतने और राफेल नडाल के 22 ग्रैंड सलेम खिताबों के करीब पहुंचने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं। 35 साल के जोकोविच ओपन युग में 35 साल या उससे ज्यादा की उम्र में विम्बलडन के फ़ाइनल में पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले रोजर फेडरर और केन रोसवाल को यह उपलब्धि हासिल थी। ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह जोकोविच ने अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया है। नोरी ने पहले सेट में शानदार फॉर्म दिखाते हुए मैच में 1-0 की बढ़त ले ली। तो वहीं अपना 11वां विम्बलडन सेमीफाइनल खेल रहे नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए सर्विस पर अपने क्षेत्र ढूंढना शुरू कर दिया और दूसरा सेट जीतकर मैच में 1-1 से बराबरी कर ली। जोकोविच ने तीसरे सेट में भी अपना आक्रामक रवैया जारी रखा।