Paralympics Tokyo 2020: National sports day के मौके पर पैरालंपिक में भारत को मिला पहला पदक, भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की झोली में पहला पदक आया है। ये पदक जीता है टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने। दरअसल टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 कैटेगरी के फाइनल में चीन की झाउ यिंग भारत की भाविना पटेल को हरा दिया।;

Update: 2021-08-29 04:58 GMT

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत की झोली में पहला पदक आया है। ये पदक जीता है टेबल टेनिस (Table Tennis) में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने। दरअसल टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 कैटेगरी के फाइनल में चीन (China) की झाउ यिंग (Ying Zhao) भारत की भाविना पटेल को हरा दिया। जिस कारण वह गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से चूक गईं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने देश को टेबल टेनिस में पहला सिल्वर मेडल दिलाया है। इसके साथ ही वह पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।

बता दें कि रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-1 चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग ने भाविना को 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी है। वहीं शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भाविना ने चीन की ही झांग मियाओ को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

वहीं वर्तमान के पैरालंपिक खेलों में ये भारत का पहला पदक है। फाइनल मुकाबले में भाविना ने पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चीन की दो बार की पूर्व गोल्ड मेडल विजेता ने भारतीय खिलाड़ी को जीतने का एक भी मौका नहीं दिया। और सीधे खेल में आसान जीत दर्ज की।

वहीं भाविना की इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि विलक्षण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। वह इस ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी। उसके लिए उन्हें बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और ज्यादा युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।

Tags:    

Similar News