Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक में भाविना पटेल ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय
दरअसल भाविना पटेल पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही ये कारनामा करते हुए वह पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।;
खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में शुक्रवार का दिन भारत के लिए कुछ अच्छा रहा तो कही निराशाजनक। लेकिन कई खेलों में भारतीय एथलीटों ने इतिहास रचा है। दरअसल भाविना पटेल (Bhavina Patel) पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही ये कारनामा करते हुए वह पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी (Table Tennis Player) बन गई हैं। इस स्पर्धा में उन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 कैटेगरी में ब्राजील (Brazil) की जॉयस डि ओलिवियरा (Joyce De Oliveira) को मात दी है। भविना ने आखिरी 16 मुकाबले में 12-10,13-11, 11-6 से जीत दर्ज की है। वहीं अब उनका अगला मुकाबला सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा।
मुकाबल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलों और मैंने वही किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा अगला मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी से है, जिसमें मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।
गौरतलब है कि महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में भविना ने शानदार जीत दर्ज की थी। उनकी इस जीत के साथ ही वह नॉकआउट राउंड में पहुंच गई थी उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 से मात दी। भविना ने 11-7, 9-11, 17-15 और 13-11 से अपनी जीत दर्ज की।