Olympics के बाद Paralympics खेलों का आगाज, एथलीटों का हौसला बढ़ाएंगे पीएम मोदी
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पैरालंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरु होंगे। सुबह 11 बजे से इस कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत होगी, जिसमें पीएम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे साथ ही उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे।;
खेल। ओलंपिक खेलों (Olympics games) के समापन के बाद अब टोक्यो में पैरालंपिक खेलों (Paralympics tokyo games ) का आयोजन शुरु होने वाला है। ये आयोजन 24 अगस्त से होगा, लेकिन उससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पैरालंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए रूबरु होंगे। सुबह 11 बजे से इस कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत होगी, जिसमें पीएम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे साथ ही उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
इन खिलाड़ियों में पारुल परमार और पलक कोहली (पैरा बैडमिंटन), सिंघराज (निशानेबाजी), ज्योति और राकेश (तीरंदाजी), सोनम राणा, देवेंद्र और मरियप्पन (एथलेटिक्स), प्राची यादव (कैनोइंग) और सकीना खातून (पॉवर लिफ्टिंग) शामिल हैं।
54 पैरा एथलीटी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
इस बार टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से 54 एथलीट जा रहे हैं। इन खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा। जबकि 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीटी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं ये पैरालंपिक खेलों में भारत का अबतक का सबसे बड़ा दल होगा। ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक एथलीटों से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि इन खेलों का आयोजन पिछले साल होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक की तरह ही इन खेलों को भी टाल दिया गया। जिस कारण इन खेलों का आयोजन भी ओलंपिक की तरह ही इस साल पूरा कराया जाएगा। वहीं ओलंपिक में भारत की तरफ से खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते थे। इसमें से देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं 2016 रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य जीतने के बाद पीवी सिंधु ने टोक्यो में भी देश के लिए कांस्य पदक जीता है। इसके बाद वह ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।