Pro Kabaddi League: हरियाणा ने मारी बाजी, यू मुंबा को दी 37-27 से करारी मात

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में यू मुंबा को 37-27 से करारी मात दी। दिन के अन्य मैचों की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 से हराया जबकि बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर शानदार 45-37 से जीत हासिल की।;

Update: 2022-02-14 09:50 GMT

खेल। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में यू मुंबा को 37-27 से करारी मात दी। दिन के अन्य मैचों की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 से हराया जबकि बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर शानदार 45-37 से जीत हासिल की। हरियाणा और मुंबा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले की बात करें तो टीम के कप्तान विकास कंडोला समेत आशीष नरवाल एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे।

मुकाबले में खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इन दोनों ही खिलाड़ियों मिलकर 27 अंक हासिल किए और जीत दर्ज कर अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडर अजय कुमार समेत गिरीश ने 6-6 अंक टीम की झोली में डाले। उन्‍हें परवेश, राकेश समेत प्रदीप कुमार का भी इस दौरान अच्छा साथ मिला। जबकि यूपी के लिए प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 अंक हासिल किए।

मुकाबलों का हाल

उनके अलावा अंशु सिंह समेत सुरिन्‍दर गिल ने 5-5 अंक जुटाए। बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण यूपी को इस दौरान हार का मुहं देखना पड़ा। बुल्‍स के लिए रेडर भरत ने सबसे ज्‍यादा 15 अंक और कप्‍तान पवन सेहरावत ने 10 अंक हासिल किए। पिंक पैंथर्स की बात करें तो रेडर अर्जुन देशवाल ने 16 अंक जुटाए, मगर उनके अलावा पैंथर्स की टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हरियाणा स्‍टीलर्स पॉइंट टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि बुल्‍स चौथे और गुजरात छठे नंबर पर काबिज है। 

Tags:    

Similar News