Pro Kabaddi 2021: 22 दिसंबर से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत, बेंगलुरु में खेला जाएगा पहला मुकाबला

दो साल बाद प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ की तारीख का ऐलान हो चुका है। 22 दिसंबर से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हो रही है जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।;

Update: 2021-10-05 06:48 GMT

खेल। दो साल बाद प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ (Pro Kabaddi Season 8) की तारीख का ऐलान हो चुका है। 22 दिसंबर से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हो रही है जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु (Bangalore) में खेला जाएगा। इस लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कई रोमांचक मुकाबले होंगे। इस साल पीकेएल 2021 (PKL 2021) में दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी।

खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ध्यान

वहीं प्रो कबड्डी लीग के आयोजन मशाल स्पोर्ट्स ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और हितधारकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की एंट्री को अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना महामारी के चलते 2020 में इस लीग का आयोजन नहीं किया गया था। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले साल लीग का आयोजन नहीं किया गया था। इसके साथ ही पीकेएल की वापसी से भारत में संपर्क वाले इंडोर खेलों को फिर से शुरु करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है।

पहले पीकेएल के आयोजकों ने मेजबानी के लिए अहमदाबाद और जयपुर को चुनना चाहा लेकिन बाद में बेंगलुरु को मेजबानी सौंपनी का फैसला किया गया। वहीं कोरोना के कारण सभी को बायो-बबल में रहने के निर्देश दिए जाएंगे।

Pro Kabaddi 2021 की 12 टीमें

इस लीग में जो टीमें भाग लेंगी वह हैं बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाईवाज, तेलुगु टाइटन्स, यू मुम्बा और यूपी योद्धा।

इसके साथ ही पीकेएल के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा है कि हम इस बात से खुश हैं कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के आयोजन की मेजबानी बेंगलुरु करेगा। पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं।

Tags:    

Similar News