Pro Kabaddi League: दिल्ली ने दिखाया दमखम, हरियाणा स्टीलर्स को दी करारी मात
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शनिवार को हुए 3 मुकाबलों दिन का पहला और सीजन का 55 वां मुकाबला दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने 3 पॉइंट के अंतर से बाजी मारी। इस मुकाबले का नतीजा 28-25 से दिल्ली के पक्ष में गया।;
खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार को हुए 3 मुकाबलों दिन का पहला और सीजन का 55 वां मुकाबला दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने 3 पॉइंट के अंतर से बाजी मारी। इस मुकाबले का नतीजा 28-25 से दिल्ली के पक्ष में गया।
दिल्ली ने लगाई एक पायदान की छलांग
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अब दिल्ली टीम को इस मिली जीत का बहुत ही फायदा हुआ है। वह अब तीसरे नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली दबंग ने अब तक हुए 10 मुकाबलों में से 6 जीत दर्ज की है। उसके अब कुल 37 पॉइंट हो गए हैं। वहीं, टॉप पर काबिज बेंगलुरु बुल्स टीम से दिल्ली अब एक ही पॉइंट पीछे रह गई है। यूपी योद्धा भी 28 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के अभी 28 पॉइंट ही हुए हैं, लेकिन वे माइनस स्कोर डिफरेंस के चलते 5वें और छठे नंबर पर काबिज हैं।
यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस
इसी बीच लीग के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) की टक्कर तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) से हुई। इस हुए मुकाबले में यूपी ने 6 पॉइंट के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया और तेलुगु टीम को 39-33 के स्कोर से हराया। यूपी टीम के लिए रेडर प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट प्राप्त किए जबकि तेलुगु टीम के लिए रेडर रजनीश ने 9 पॉइंट हासिल किए। लेकिन इस प्रदर्शन के चलते भी तेलुगु टीम ना सकी।