Pro Kabaddi: PKL में हरियाणा-दिल्‍ली के बीच टक्कर आज, जानें कहां और कब देखें मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमे पहला मुकाबला टेबल टॉपर दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स (HS vs DD) के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन के अंतिम मुकाबला बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा के बीच होगा।;

Update: 2022-01-21 07:02 GMT

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमे पहला मुकाबला टेबल टॉपर दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स (HS vs DD) के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन के अंतिम मुकाबला बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा के बीच होगा। बता दें कि, दिल्‍ली 42 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। टीम ने 11 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि 2 में हार का मुंह देखना पड़ा। 2 मैच टाई रहे। वहीं हरियाणा टीम की बात करें तो 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। हरियाणा ने 11 मुकाबले खेलकर 4 में जीत दर्ज की, जबकि 5 हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले टाई रहे।


पीकेएल में हरियाणा बनाम दिल्ली मुकाबला कितने खेला जाएगा?

हरियाणा बनाम दिल्ली मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

बता दें कि पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

दबंग दिल्ली टीम: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, मोहम्मद मलक, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।

हरियाणा स्टीलर्स टीम: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, बृजेंद्र सिंह चौधरी,  मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।

Tags:    

Similar News