Pro Kabaddi League: हरियाणा ने दी जयपुर पिंक पैंथर्स को मात, जानें बाकी मैचों का हाल
हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 35- 28 से और यूपी योद्धा ने तमिल टाइटंस को 39- 35 से हराया।;
खेल। यू मुंबा (U Mumba) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 35- 33 से मात दी। जबकि दिन के अन्य मैचों की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 35- 28 से और यूपी योद्धा ने तमिल टाइटंस को 39- 35 से हराया। यू मुंबा और थलाइवाज के बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो थलाइवाज ने पहला हाफ खराब रहने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की लेकिन जीत ना सकी।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक सिंह ने 10 अंक हासिल किए, जबकि थलाइवाज के लिए मनजीत समेत अजिंक्य पवार ने 7-7 अंक बनाए। वहीं हरियाणा के लिए कप्तान विकास कंडोला ने 10 अंक बनाए। जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने कुल 8 अंक टीम के लिए जोड़े। उन्होंने 5 टच पॉइंट, 2 बाउंस पॉइंट और एक टेकल पॉइंट भी इस दौरान हासिल किया।
पॉइंट टेबल का हाल
इस शानदार जीत के साथ ही यू मुंबा पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि तमिल थलाइवाज 8वें नंबर और हरियाणा स्टीलर्स 53 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि हार के बाद 46 अंकों के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स 7वें नंबर पर है। यूपी योद्धा 47 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। वहीं 23 अंकों के साथ तेलुगू टाइटंस सबसे नीचे है। टॉप पर दबंग दिल्ली का कब्जा अभी तक बरकरार है।