Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी को दी मात, बेंगलुरु ने भी मारी बाजी
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में इस रविवार 2 मैच खेले गए। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। जिसमे हरियाणा ने 36-35 से रोमांचक जीत दर्ज की।;
खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में इस रविवार 2 मैच खेले गए। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा (Haryana Steelers vs UP Yoddha) के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने 36-35 से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 36-31 से हरा दिया। टाइटंस को मात देने के साथ ही बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई है, जबकि हरियाणा 5वें नंबर पर है।
हरियाणा बनाम यूपी
प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला बड़ा ही रोमांचकारी रहा। इस दौरान हरियाणा के लिए रोहित गुलिया (Rohit Gulia) ने सबसे अधिक 7 अंक हासिल किए जबकि कप्तान विकाश कंडोला, डिफेंडर जयदीप, रेडर विनय समेत मोहित ने पांच-पांच अंकों का योगदान दिया। यूपी के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के लिए रेडर श्रीकांत जाधव ने 10 अंक बटोरे, जबकि अनुभवी रेडर परदीप नरवाल ने छह अंक प्राप्त किए।
दूसरे मुकाबले का हाल
दिन के दूसरे मैच की बात करें तो, बेंगलुरु की जीत में उनके कप्तान पवन सहरावत का अहम योगदान रहा। पवन ने इस दौरान शानदार खेल दिखाते हुए 12 अंक बटोरे। वहीं, भरत ने 7 और सौरभ नंदल समेत अमन ने चार-चार अंक हासिल किए। मुकाबले के बीच के समय तक तो बेंगलुरु की टीम 22-11 से आगे चल रही थी। लेकिन तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले में वापसी करते हुए इस अंतर को बराबरी तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की। टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल ने सबसे ज्यादा 7 और राकेश गौड़ा समेत आकाश चौधरी ने पांच-पांच प्वाइंट्स हासिल किए।