Pro Kabaddi League: PKL में हरियाणा और पटना के बीच टक्कर आज, जानें कहां और कब देखें मैच

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार को 3 मैच होंगे। दिन का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स-पुणेरी पलटन के बीच होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा की टक्कर होगी।;

Update: 2022-02-19 05:40 GMT

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार को 3 मैच होंगे। दिन का पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स-पुणेरी पलटन के बीच होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा की टक्कर होगी। वहीं दिन के अंतिम मुकाबले में पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पैंथर्स 62 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है। तो वहीं पलटन 61 अंकों के साथ 8वें और गुजरात की टीम 62 अंकों के साथ 7वें , यू मुंबा 54 अंकों के साथ 10वें , और हरियाणा 5वें नंबर पर मौजूद है।

1. पीकेएल में आज कितने मुकाबले खेले जाएंगे?

प्रो कबड्डी लीग में आज 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

2. PKL में आज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

डिज़्नी+हॉटस्टार पर आज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जाती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

पटना पाइरेट्स टीम: मोनू, मोहित, रणवीर सिंह प्रताप राव चव्हाण, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मद रेजा शादी लोई चिनेह, जंग कुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, साजन चंद्रशेखर।

हरियाणा स्टीलर्स टीम: रोहित गुलिया,  सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघ चोदना, विनय, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।

Tags:    

Similar News