Pro Kabaddi: यूपी योद्धा-पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला आज, जानें कहां और कब देखें मैच
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच खेला जाएगा।;
खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) के बीच खेला जाएगा। यूपी योद्धा के प्रदर्शन की बात करें तो टीम 35 अंकों के साथ 7वें स्थान पर काबिज है। उसने 13 मुकाबलों में 5 में जीत जबकि 5 में हारी है। 3 मुकाबला इस दौरान ड्रॉ रहे। वहीं, पुणेरी पलटन अंक तालिका में 32 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। पलटन ने 13 मुकाबलों में 6 में जीत हासिल की जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
पीकेएल में 27 जनवरी को किसके बीच होगा मुकाबला?
आज यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा मुकाबला।
पीकेएल-8 सीजन में आज का मैच कितने बजे शुरू होगा?
आज का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डिज़्नी+हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, कर्मवीर विश्वास एस, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, नितिन पंवार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, गुरदीप।