Video: स्क्रीन पर साथ दिखेगी सानिया-शोएब की जोड़ी, #loveisInTheAir लिखकर शेयर किया टेनिस स्टार ने Teaser
दरअसल सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक की केमिस्ट्री जल्द ही फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं इसका टीजर खुद टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।;
खेल। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इन दिनों एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट में उनके पति और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी उनका साथ दे रहे हैं। दरअसल इन दोनों की केमिस्ट्री जल्द ही फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं इसका टीजर खुद टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि सानिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं बहुत उत्साहित हूं आपको ये बताते हुए कि जिस प्रोजेक्ट पर मैं कार कर रही हूं उसका टीजर आ चुका है जिसे मैं आपके साथ साझा कर रही हूं। #loveisInTheAir .
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की निजी जिंदगी काफी सफल रही है। 11साल पहले यानी की 12 अप्रैल 2010 में हैदराबाद में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ। साथ ही दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
भारत की टेनिस स्टार ने अप्रैल 2015 में सानिया मिर्जा महिला डबल्स की रैंकिंग में पहले पायदान अपना कब्जा जमाया है। ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वह अबतक 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स का खिताब जीतकर हासिल किया।