Sunday Special: Auction में नीरज चोपड़ा के जैवलिन ने मारी बाजी, जानें PM Modi के टॉप 10 तोहफों के दाम
Sunday Special: वहीं इस बार इस नीलामी में ओलंपिक और पैरालंपिक के चैम्पियन्स का जलवा देखने को मिला। और इस ऑक्शन में बाजी मारी है गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के जैवलिन ने।;
Sunday Special: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) और टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) के खिलाड़ियों द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) को दिए गए तोहफों की नीलामी पूरी हो गई है। पीएम द्वारा हर साल इस तरह की नीलामी (Auction) की जाती है, जिससे मिलने वाले धन का उपयोग गंगा सफाई के काम में दिया जाता है। वहीं इस बार इस नीलामी में ओलंपिक और पैरालंपिक के चैम्पियन्स का जलवा देखने को मिला। और इस ऑक्शन में बाजी मारी है गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) के जैवलिन (Javelin) ने।
दरअसल नीरज चोपड़ा ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस दौरान नीरज ने पीएम को अपना भाला तोहफे में दिया था। बता दें कि ये भाला 1.5 करोड़ रुपए में बिका है, जबकि इसका बेस प्राइस एक करोड़ था।
भारत को जैवलिन में ओलंपिक के साथ ही पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल मिला। पैरालंपिक के गोल्डन बॉय सुमित अंतिल ने देश के लिए ये कारनामा कर दिखाया था। वहीं इस नीलामी में उनका भाला 1.5 करोड़ रुपए में बिका।
टोक्यो ओलंपिक में पहली बार तलवारबाजी के खेल में किसी भारतीय ने जगह बनाई तो वह भवानी देवी ही थीं। इसके साथ ही उनकी तलवार इस नीलामी में सवा करोड़ की कीमत से बिकी। इसका बेस प्राइस 60 लाख रुपए था।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने उन्हें अपने ग्लव्स तोहफे में दिए। जिसका बेस प्राइस 80 लाख होने के बावजूद वो 91 लाख से ज्यादा रुपए में बिका। बता दें कि लवलीना ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। साथ ही पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन में गोल्ड दिलाने वाले कृष्णा नागर के बैडमिंटन रैकेट की कीमत इस नीलामी में 80 लाख रुपए से ज्यादा रही।
इसके साथ ही महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों की साइन की गई हॉकी स्टिक भी 80 लाख रुपए में बिकी। और भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हॉकी स्टिक 80 हजार एक सौ रुपए में नीलाम हुई।