Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से दी शिकस्त
पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से हार गई है। ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में भारत को 7-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।;
खेल। ओलंपिक (olympics) के तीसरे दिन पुरुष हॉकी (men's Hockey) में भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से बुरी तरह से हार गई है। ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में भारत को 7-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (new Zealand) को 3-2 स हराने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में कमजोर साबित हुई है। साथ ही भारतीय टीम का डिफेन्स भी काफी कमजोर रहा, अब भारत के अगले मुकाबले स्पेन, अर्जेंटीन, जापान के साथ होंगे। वहीं अपने अगले मुकाबलों में भारतीय टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले की शुरुआत में ही आक्रामक दिख रही थी। उसने 10वें मिनट में ही एक गोलकर भारत पर 1-0 से बढ़त बनाई और 21वें और 23वें मिनट में एक के बाद एक गोल कर दिए। फिर क्या था 26वें मिनट में एक और गोल कर ऑस्ट्रेलिया ने हाफ टाइम तक भारत पर 4-0 से बढ़त बना ली थी।
हालांकि, हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम ने वापसी करने की कोशिश जरूर की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय टीम ने 34वें मिनट में गोल किया। जिसके बाद स्कोर 4-1 का हो गया, लेकिन फिर 40वें और 42वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने एक के बाद एक गोल दाग कर 6-1 से बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर का खेल शुरु होने से पहले ही भारत पूरी तरह से दबाव में आ गई और ऑस्ट्रेलिया ने 51वें मिनट में एक और गोलकर भारत को 7-1 से हरा दिया।