Tokyo Olympics: रेसलिंग में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, रवि दाहिया और दीपक पूनिया ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

टोक्यो ओलंपिक में बुधवार के दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही है, रेसलिंग में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। रवि दाहिया और दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।;

Update: 2021-08-04 05:44 GMT

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बुधवार के दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही है, रेसलिंग (Wrestling) में भारतीय पहलवानों (Indian Wrestler) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। पहलवान रवि दाहिया (Ravi Kumar Dahiya ) ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुल्गारिया (Bulgaria) के जॉर्जी वेंगेलोव (Georgi Vangelov) को तकनीका दक्षता के आधार पर 14-4 से मात देते हुए 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

वहीं दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने भी 86 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल में चीनी लिन जुशेन (Lin Zushen) को 6-3 से हरा दिया है। दीपक ने आखिरी सेकेंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए, अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। इसके साथ ही दीपक ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के रवि कुमार के बाद दूसरे पहलवान हैं।

इसके साथ ही ओलंपिक की रिंग में चौथी सीड प्राप्त रवि कुमार को पहले मैच की तरह अपना दूसरा मैच जीतने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपना मुकाबला टेक्निकल सुपरियरिटी के आधार पर जीता। तो दूसरी तरफ दीपक का क्वार्टर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, इसके साथ ही उनके लिए जीत का दांव लगाना ज्यादा जरूरी हो गया था। जो दांव उन्होंने आखिरी सेकेंड में लगाकर सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया। इससे पहले दोनों पहलवानों ने अपना प्री-क्वार्टर भी आसानी से जीते थे।

अंशु मलिक की हार

वहीं बता दें कि महिला रेसलिंग मैट पर अंशु मलिक को हार का मुंह देखना पड़ा, दरअसल साक्षी मलिक को पीछे छोड़कर टोक्यो ओलंपिक पहुंची अंशु को बुल्गारिया की महिला पहलवान इरियाना ने 8-2 से हराया। हालांकि अंशु के पास रेपचेज राउंड के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।

Tags:    

Similar News