टोक्यो ओलंपिक पर मंडराया कोरोना का साया, लागातर बढ़ रहे हैं मामले
टोक्यो में कोविड-19 (Covid-19) का संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। अबतक 714 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पांच हफ्तों में अबतक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।;
खेल। 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आयोजन होना है। लेकिन पूरी दुनिया में पैर पसार चुका कोरोना वायरस (CoronaVirus) इस साल भी ओलंपिक पर ग्रहण लगाने जा रहा है। दरअसल टोक्यो में कोविड-19 (Covid-19) का संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। अबतक 714 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पांच हफ्तों में अबतक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि सात दिन पहले की बात करें तो संक्रमण की संख्या बेहद कम थी।
वहीं इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बताया कि 8 जुलाई को आईओसी अध्यक्ष (President of the International Olympic Committee) थॉमस बाक (Thomas Bach) टोक्यो पहुंचेंगे। जहां वह तीन दिन तक क्वारंटीन (quarantine) नियमों का पालन करेंगे। जिसके बाद वह 16 जुलाई से ओलंपिक से जुड़ी मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही वह उसी दिन हिरोशिमा (Hiroshima) का दौरा भी कर सकते हैं। बता दें कि जापान का दौरा करने वाले ओलंपिक के गणमान्य खेलों से पहले उन शहरों का दौरा करते हैं, जहां अमेरिका द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान परमाणु बम गिराए गए थे।
लेकिन परेशानी की बात ये है कि आईओसी के अध्यक्ष के दौरे से पहले टोक्यो में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं जापान में अभी तक केवल 12 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हुआ है। साथ ही कुछ जगहों पर आपातकाल की अवधि 12 जुलाई को खत्म होगी साथ ही ओलंपिक खेलों के दौरान फिर से आपातकाल लगाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि ओलंपिक से जुड़े अधिकारी आपातकाल लगाने की पहले ही हामी भर चुके हैं।