Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद इमोशनल हुए कमेंटेटर्स, CM पटनायक का भी भावुक संदेश
भारतीय हॉकी टीमों के दमदार प्रदर्शन के बाद कई लोग भावुक हो उठे, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रविवार को कमेंटेटर्स भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत के बाद रोने लगे।;
खेल। भारतीय महिला हॉकी टीम (India Womens Hockey team) हो या पुरुष टीम दोनों ने देश के हर व्यक्ति को खुद पर गर्व कराया है। साथ ही दोनों ही टीमों ने इतिहास रचा है, पहले तो रविवार को 49 साल बाद पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। उसके बाद ही सोमवार को महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास ही रच दिया है। ये पल पूरे देश के लिए भावुक करने वाला पल था, हर कोई भावुक हो उठा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रविवार को कमेंटेटर्स मैच का आंखों देखा हाल सुनाते सुनाते खुद ही इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।
दरअसल ये पल पूरे भारत के लिए भावुक करने वाला पल था हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे। पिछले चार दशकों से इंतजार कर रहे भारतीय हॉकी को नए आयाम पर पहुंचाने वाली मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
वहीं इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी दो वीडियो सामने आए, जिसमें पहले वीडियो में वह भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच देखते हुए दिखे और टीम की जीत के बाद खड़े होकर ताली बजाने लगे। साथ ही उन्होंने टीम को बधाई दी और सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इसके अलावा सोमवार को सीएम पटनायक का दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें वह भारतीय महिला टीम की जीत के बाद काफी उत्साहित और भावुक दिखे। वे दोनों हाथों को उठाकर भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए दिखे, साथ ही उन्होंने महिला टीम को भी सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि रविवार को पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से करारी शिकस्त देने के बाद 49 साल बाद सेमीफाइनल में एंट्री की थी। वहीं सोमवार को महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के इतिहास में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।