Tokyo Olympics: सिंधु ने जापान की यामागुची को हराया, सेमीफाइनल में पक्की की जगह
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मेजबान जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।;
खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मेजबान जापान (Japan) की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात देकर 56 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अब वह मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
2016 रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु से देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक की उम्मीदें हैं। वहीं अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टफाइनल की विजेता से होगा।
सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 11-7 के जीत के रिकॉर्ड का फायदा उठाकर पहला गेम महज 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे गेम में जापानी यामागुची ने वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन भारतीय शटलर के सामने कामयाब नहीं हो पाईं और सिंधु ने 33 मिनट में जीत दर्ज कर ली, इसे साथ ही उन्होंने आखिरी चार में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।