Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हार, लेकिन जीता सभी का दिल
तीसरे क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम के अटैकर्स को आगे नहीं जाने दिया, लेकिन भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बने एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स। जिन्होंने 19वें, 49वें और 53वें मिनट में गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की और भारत 2-5 से मुकाबला हार गया।;
खेल। 41 साल बाद भारतीय पुरुष टीम (India men's Hockey team) सेमीफाइनल (semifinal) में पहुंची थी। दशकों से आंखों में एक सपना संजोए मंगलवार को मैदान पर उतरी तो कोरोड़ों लोग टकटकी लगाए 60 मिनट तक दिल को थामें बस यही दुआ कर रहे थे कि किसी तरह से टीम बेल्जियम (Belgium) को हरा दे। लेकिन बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को हराना शायद मुश्किल था। हालांकि, नीली जर्सी वालों का जलवा मैदान पर हर किसी ने देखा, चाहे वो देश के प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) हों या आम जनता। भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने गजब का खेल दिखाया और बेल्जिमय को कड़ी टक्कर देते हुए उनके लिए जीत को मुश्किल बना दिया।
दरअसल सेमीफाइनल में गोल दागने की शुरुआत पहले क्वार्टर से हो गई थी, 1.04 सेकेंड पर बेल्जिमय को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने गोल कर दिया। फिलहाल दोनों टीमों की शुरुआत काफी अच्छी रही, अटैक और डिफेंस दोनों ही बेहतरीन था। शुरु के गोल के सहारे बेल्जियम ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
मैच के शुरु में लगभग 7 मिनट तक बेल्जियम ने गेम पर पकड़ बनाई लेकिन फिर तभी भारतीय प्लेयर्स ने अपना जौहर दिखाते हुए पेनाल्टी कॉर्नर मिलने पर गोल दाग दिया। वहीं टीम के लिए पहला गोल हरमनप्रीत ने किया।
उसके अगले ही मिनट में मनदीप ने बेहतरीन बैकहैंड शॉट दिखाते हुए गोल किया और प्रतिद्वंदी टीम के होश उड़ा दिए। इसके बाद गेम भारत के पक्ष में था और स्कोर था 2-1। दूसरे क्वार्टर में भी कांटे की टक्कर जारी रही, 12वें मिनट में बेल्जियम को 5वां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर गोल करने में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स बिल्कुल भी देरी नहीं की और गोल कर दिया। अब स्कोर 2-2 से बराबरी का हो चुका था।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम के अटैकर्स को आगे नहीं जाने दिया, लेकिन भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बने एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स। जिन्होंने 19वें, 49वें और 53वें मिनट में गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की और भारत 2-5 से मुकाबला हार गया।
वहीं मैच के बाद प्रधानंत्री मोदी ने भारतीय पुरुष टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, " 'जीत और हार तो जिंदगी का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपना बेस्ट दिया।" साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनके अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दीं, और कहा कि भारत हमेशा अपने खिलाड़ियों पर गर्व करता है।