Tokyo Olympics: गोल्ड से चूके रवि दहिया, देश के लिए जीता सिल्वर
टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया इतिहास रचने से चूक गए। दरअसल उन्हें पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रूस के जावुर युगुऐव ने 4-7 से हरा दिया है।;
खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) इतिहास रचने से चूक गए। दरअसल उन्हें पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल (men's Freestyle 57Kg) कैटेगरी में रूस (Russia) के जावुर युगुऐव (Zavur Uguev) ने 4-7 से हरा दिया है। जिसके बाद उनका गोल्ड (Gold) का सपना टूट गया है और उन्हें सिल्वर (Silver medal) से संतोष करना पड़ेगा। वहीं रवि दाहिया टोक्यो ओलंपिक में भारत (India) की तरफ से सिल्वर जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रूसी पहलवान ने भारतीय पहलवान से उड़ते हुए रंगों के साथ रिंग से बाहर आने का मौका छीन लिया है।
रूसी पहलवान ने आक्रामकता के साथ शुरुआत करते हुए भारतीय पहलवान के खिलाफ दो पॉइंट लिए, हालांकि रवि ने भी युगुऐव के पैरों पर हमला करते हुए दो अंक अपने खाते में जोड़ते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया, लेकिन पहला राउंड खत्म होने से कुछ देर पहले ही रूसी पहलवान ने 4-2 से बढ़त बना ली। रूसी पहलवान ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए रवि को खुद पर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
वहीं दूसरे राउंड की शुरुआत में रवि ने रूसी पहलवान को काबू में करने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। जावुर युगुऐव ने काफी फूर्ती से 3 अंक लेकर 7-2 की बढ़त बना ली, हालांकि, रवि ने पिन करने की पूरी कोशिश की और सिर्फ दो पॉइंट अर्जित किए। लेकिन इसके बाद रवि एक भी अंक नहीं जुटा पाए और हार गए।