Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत आज रच सकती हैं इतिहास, जानें कब और कहां देख सकेंगे फाइनल मैच
भारत की महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत आज टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच सकती हैं। उन्होंने 64 मीटर दूसरा चक्का फेंक कर फाइनल में क्वालिफाई किया है। ग्रुप बी में तीसरे प्रयास में कमलप्रीत क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर चक्का फेंक कर दूसरे नंबर पर काबिज हुईं।;
खेल। कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक ऐसा नाम जो भारत (India) के हर घर में पहचाना जा रहा है। जिन आकंड़ों के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी नए हैं। भारत ने एथलेटिक्स (Athletics) में ओलंपिक इतिहास में एक भी पदक नहीं जीता, आज भी देश को इसमें पदक की दरकार है। ना एशियन गेम्स का अनुभव और ना ही सीडब्ल्यूजी का, ऐसे में कमलप्रीत कौर ने अपनी जिंदगी के पहले ओलंपिक में दूसरे रैंक पर फाइलन में जगह बनाई है।
दरअसल भारत की महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत आज टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच सकती हैं। उन्होंने 64 मीटर दूसर चक्का फेंक कर फाइनल में क्वालिफाई किया है। ग्रुप बी में तीसरे प्रयास में कमलप्रीत क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर चक्का फेंक कर दूसरे नंबर पर काबिज हुईं। वहीं टॉप पर रहने वाली अमेरिकी वालारी आलमैन के अलावा वह सबसे ज्यादा थ्रो करने वाली खिलाड़ी बनीं हैं।
वहीं कमलप्रीत सोमवार को होने वाली फाइनल स्पर्धा में पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल होगा। बता दें कि उन्होंने फाइनल में जगह बनाई, इस कारण उनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई है।
महिलाओं का डिस्कस थ्रो फाइनल कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा?
खेलों के महाकुंभ में महिलाओं का डिस्कस थ्रो फाइनल सोमवार 2 अगस्त को ओलंपिक स्टेडियम लॉन्ग थ्रोज में भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा। वहीं इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क चैनल्स पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव पर देखा जा सकता है।
फाइनल के लिए क्वालिफाई
ओलंपिक में पर्दापर्ण करने वालीं कमलप्रीत ने अपने खेल से खास प्रभावित किया है। उन्होंने क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 60.29 और दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर दूर डिस्कस फेंका। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 64 मीटर दूर डिस्कस फेंका, जो नियमों के मुताबिक फाइनल में डायरेक्ट एंट्री के लिए जरुरी होता है।