Tokyo Olympics: 13 साल बाद भारत ने जीता गोल्ड मेडल, नीरज चोपड़ा बने देश के पहले हीरो

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल राउंड में 87.58 मीटर का थ्रो किया और सीधा गोल्ड अपने नाम किया। भारत को 13 साल बाद गोल्ड मिला है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर सोशल मीडिया पर लगातार बधाईयां मिल रही हैं।;

Update: 2021-08-07 12:29 GMT

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल राउंड में 87.58 मीटर का थ्रो किया और फिर सीधा गोल्ड अपने नाम किया। भारत को 13 साल बाद गोल्ड मिला है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर सोशल मीडिया पर लगातार बधाईयां मिल रही हैं।   

23 साल के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के लिए यह पहला गोल्ड है और अब तक गेम में 7 मेडल भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं। जबकि अभी थोड़ी देर पहले ही कुश्ती में बजरंग पूनिया में ब्रान्ज मेडल जीता है। 

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद भारत से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बधाईयां दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए कहा ट्वीट किया और लिखा कि नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत है। आपने भाला में सोना बाधाओं को तोड़ा और इतिहास रच दिया। आपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाया है। आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई! 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है। वह हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया। जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य का परिचय दिया। नीरच चोपड़ा को गोल्ड जीतने पर बधाई...  





Tags:    

Similar News