Tokyo Olympics: 19 साल के सौरभ चौधरी से देश को उम्मीदें, निशानेबाजी में दिलाएंगे पदक!

सौरभ चौधरी पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। भारत की तरफ से वह और मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इंवेंट के मजबूत दावेदार हैं।;

Update: 2021-07-20 08:04 GMT

खेल। 23 जुलाई से खेलों का महाकुभ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) शुरु होने जा रहा है। वहीं इस बार भारत की तरफ से 119 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, इन्हीं में से एक हैं निशानेबाज सौरभ चौधरी (sourabh chaudhary), जो पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। भारत की तरफ से सौरभ चौधरी और मनु भाकर (Manu Bhaker) 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इंवेंट के मजबूत दावेदार हैं।

इसके अलावा सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, उनके हालिया प्रदर्शन जिस तरह के रहे हैं उससे उनकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। इसके साथ ही उनसे देश को पदक की आस है। कुछ दिन पहले टाइम मैगजीन ने ओलंपिक से पहले जिन 48 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की उसमें सौरभ चौधरी का भी जिक्र किया गया था।


12 मई 2002 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्में सौरभ चौधरी ने महज 14 साल की कम उम्र में ही शूटिंग शुरु कर दी थी। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने 2018 के आईएएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उसी साल उन्होंने एशियन गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सीनियर खिलाड़ियों को मात देकर पीला तमगा हासिल किया। यही नहीं वह एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय निशानेबाज भी बने।

सौरभ चौधरी का टोक्यो सफर

साल 2019 में सौरभ ने दिल्ली में हुई आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व कप में गोल्ड अपने नामकर देश को ओलंपिक कोटा दिलाया। वहीं विश्व कप में पहली बार भाग ले रहे सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में बिना किसी मुश्किल के पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने फाइनल में 245 अंक जोड़े, इसी की बदौलत उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए 15 सदस्यी निशानेबाजी टीम में अपनी जगह पक्की की।


हाल ही में जून 2021 में ओसिजेक में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्डकप में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। वह सबसे पहले पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता, इस दौरान उनका क्वालिफाइंग राउंड में 581 का स्कोर था। जिसकी बदौलत उन्होंने फाइनल की राह तय की। जहां उन्होंने 220 अकं हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया, बाद में सौरभ और मनु भाकर की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम में रजत पदक अपनी झोली में डाला।

Tags:    

Similar News