Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने की जीत से शुरुआत, किर्गिस्तान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।;

Update: 2021-08-06 05:35 GMT

खेल। टोक्यो (Tokyo) से शुक्रवार को जहां एक तरफ भारतीय हॉकी टीम (India Women's Hockey team) की तरफ से बुरी खबर आई वहीं दूसरी तरफ कुश्ती (wrestling) से बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की जीत की खबर ने देश को खुश कर दिया। पुरुषों की फ्री स्टाइल 65 किग्रा (Men's Freestyle 65 Kg) स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) के अर्नाजार अकमातालिएव (Ernazar Akmataliev) को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था जिस कारण उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि, बजरंग के लिए ये मुकाबला आसान नहीं था, क्योंकि वह पहले मुकाबले में जिस जीत के लिए जाने जाते हैं इस बार वो नहीं दिखा।

पहले हाफ के आखिरी सेकेंड में बजरंग ने किर्गिस्तान के पहलवान से लेग स्लिप का फायदा उठाया और दो पॉइंट टेकडाउन हासिल कर लिया। लेकिन अकमातालिव ने मजबूती के साथ वापसी करते हुए मैच के आखिरी सेकेंड में बाउट को बराबर करने के लिए बजरंग को दो बार मैच से बाहर फेंक दिया। हालांकि, अगले राउंड में बजरंग ने गेम का रुख अपनी तरफ पलट दिया। वहीं उनका अगला मुकाबला ईरान के मुर्तजा चेका के साथ होगा। जिसमें वह फाइनल के लिए दांव लगाते दिखेंगे।

Tags:    

Similar News