Tokyo Olympics: विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं, कांस्य की उम्मीदें जिंदा
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट मकुहारी मेस्से हॉल ए मैट बी में बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया के खिलाफ महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं।;
खेल। गुरुवार को कुश्ती (wrestling) की वर्ल्ड नंबर वन (World No.1) और भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) मकुहारी मेस्से हॉल ए (Makuhari Messe Hall A) मैट बी में बेलारूस (Belarus) की वेनेसा कलादजिंस्काया (Vanesa Kaladzinskaya) के खिलाफ महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा स्पर्धा (Women's freestyle 53kg) के क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं।
बेलारुस की पहलवान ने 26 वर्षीय भारतीय पहलवान को मैट पर गिराकर जीत हासिल की। वेेनेसा ने शुरुआत में ही भारत की नंबर एक की वरीयता प्राप्त पहलवान पर दबाव बनाते हुए 2-0 से बढ़त बनाई। वहीं गेम में शानदार वापसी करते हुए फोगाट ने जल्द ही 2-2 से बराबरी कर ली लेकिन बेलारूस की पहलवान भी कहां पीछे रहने वाली थी इसी क्रम में उसने भी दो और अंक जोड़े, बाद में फिर एक अंक हासिल किया जिससे भारतीय पहलवान दूसरे हाफ में 2-5 से पिछड़ गईं।
बाउट का पीछा करते हुए विनेश ने आखिरी तीन मिनट की शुरुआत अधिक आक्रामकता के साथ किया, लेकिन यूरोपिय चैंपियन मजबूत बचाव के साथ डटी रहीं। इसके बाद भी वेनेसा ने भारतीय पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया। यहां तक की विनेश के पास एक सफल रिव्यू था बावजूद इसके भारत को एक अंक जबकि वेनेसा के पक्ष में 2 अंक थे।
बेलारुस की पहलवान ने शानदार दांव खेलते हुए भारतीय पहलवान को जल्द ही पछाड़ दिया, इसके बाद वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयबा हुईं। वहीं अब कलादज़िंस्काया अंतिम चार में पहुंच गई हैं जिनका फाइनल मुकाबला अब यूएसए की जकार्रा विनचेस्चर (Jacarra Winchester) या चीन की कियान्यू पैंग (Pang Qianyu) से होगा।
बता दें कि इससे पहले विनेश ने 1/8 फाइनल में स्वीडन की सोफिया मैग्डालेना मैटसन को 7-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।