Gold Medalist सुमित अंतिल के नाम होगी एक और उपलब्धि, पैरालंपिक में देश के लिए जीता था गोल्ड

देश को गौरवान्वित करने वाले भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल और महिला निशानेबाज अवनि लेखरा के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं।;

Update: 2021-09-22 12:29 GMT

खेल। टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में भारत को जैवलिन थ्रो (Javelin throw) में गोल्ड दिलाने वाले सुमित अंतिल (Sumit Antil) एक बार फिर अपने नाम एक और उपलब्धि करने वाले हैं। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। भारत को अबतक के पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल आए। देश ने इस बार 5 गोल्ड जीते। वहीं देश को गौरवान्वित करने वाले भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल और महिला निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) मिल सकता है।

वहीं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस दौरान कहा कि इस बार सुमित और अवनि का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अवॉर्ड मिलने से खिलाड़ी 2024 पैरालंपिक खेलों के लिए प्रेरित होंगे। बता दें कि सुमित और अवनि दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीते थे।

जहां एक तरफ अवनि ने गोल्ड के साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया। सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में सुमित ने पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर का भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

एक सड़क हादसे में अपना एक पैर गंवाने वाले सुमित हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। महज सात साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद उन्होंने जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना किया। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी मां ने ही परिवार का पालन पोषण किया। वहीं सुमित का बचपन से ही खेलों के प्रति रूझान था। अपने कोच नवल सिंह की कोचिंग में भाला फेंक के गुर सीखे।

Tags:    

Similar News