WWE Diva Brie Bella बनी मां, बहन निकी बेला ने भी दिया बच्चे को जन्म
Daniel Bryan And Brie Bella : ट्विन्स बेला बहनों (निक्की बेला और ब्री बेला) ने एक साथ सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी, वहीं एक साथ ही दोनों ने बच्चे को जन्म भी दिया। ब्री बेला से पहले निक्की बेला ने 31 जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया था।;
WWE सुपर स्टार डेनियल ब्रायन दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं। डेनियल ब्रायन की पत्नी और डब्ल्यू डब्ल्यू ई डीवा ब्री बेला ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। ब्री बेला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। डेनियल ब्रायन और ब्री बेला की शादी को करीब 16 साल हो गए हैं, और ये उनका दूसरा बच्चा है।
डेनियल ब्रायन और ब्री बेला की एक प्यारी सी बच्ची भी है। बच्चे के जन्म के बाद डेनियल ब्रायन और ब्री बेला को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। रेसलिंग जगत के लोगों ने ब्री बेला को सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी। आपको बता दें कि ब्री बेला और उनकी बहन दुनिया भर में ट्विन्स बेला के नाम से मशहूर है।
ट्विन्स बेला एक साथ हुई थी प्रेग्नेंट
ट्विन्स बेला बहनों (निक्की बेला और ब्री बेला) ने एक साथ सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी, वहीं एक साथ ही दोनों ने बच्चे को जन्म भी दिया। ब्री बेला से पहले निक्की बेला ने 31 जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया था। निकी बेला ने भी बेबी बॉय को जन्म दिया था।