Jwala Gutta लॉकडाउन में बॉयफ्रैंड को कर रही है मिस, देखिए क्या कहा बैडमिंटन स्टार ने

Jwala Gutta Boyfriend : ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल करीब 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। ज्वाला गुट्टा के बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल फिल्म अभिनेता (Vishnu Vishal Actor) है, और इस समय वो चेन्नई में रहते हैं। ज्वाला गुट्टा ने बताया कि वो फिल्मों में और मै अकादमी में बिजी रहती हूं, हालांकि ये पहली बार है कि हम इतने समय के लिए नहीं मिल पाएं। ज्वाला गुट्टा ने हाल ही में स्पोर्स्ट अकादमी (Jwala Gutta Academy) खोली थी।;

Update: 2020-04-06 11:34 GMT

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के प्रकोप को खत्म करने के लिए 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, जो 15 अप्रैल को खत्म होगा। भारत में लगे लॉकडाउन में आमजन के साथ बड़े बड़े सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्स स्टार्स (Sports Stars During Lockdown) भी घरों में सारा समय बिता रहे हैं। इस बीच बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) भी घर पर लॉकडाउन है, लेकिन लॉकडाउन से अधिक परेशान उन्हें ये बात कर रही है कि वो अपने बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल (Jwala Gutta Boyfriend) से नहीं मिल पा रही है।

मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्वाला गुट्टा ने बताया कि वो लॉकडाउन के लिए तो पहले से तैयार थी, क्योंकि उनके रिलेटिव शंघाई में रहते हैं और उन्होंने हमें इस बारे में बताया था, जिनकी वजह से उन्हें इस वायरस (Covid 19 Pandemic) के बारे में पता था। लेकिन ज्वाला गुट्टा ने कहा कि वो इस बात के लिए तैयार नहीं थी कि उन्हें बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल से इतने समय के लिए दूर रहना पड़ेगा। 

अभिनेता है ज्वाला गुट्टा के बॉयफ्रेंड

ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल करीब 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। ज्वाला गुट्टा के बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल फिल्म अभिनेता (Vishnu Vishal Actor) है, और इस समय वो चेन्नई में रहते हैं। ज्वाला गुट्टा ने बताया कि वो फिल्मों में और मै अकादमी में बिजी रहती हूं, हालांकि ये पहली बार है कि हम इतने समय के लिए नहीं मिल पाएं। ज्वाला गुट्टा ने हाल ही में स्पोर्स्ट अकादमी (Jwala Gutta Academy) खोली थी, जिसके उद्घाटन में कई स्पोर्ट्स स्टार्स पहुंचे थे। ज्वाला गुट्टा ने बताया कि अब हम वीडियो कॉल कर लेते हैं, और टेस्ट मैसेज भी करते हैं। 

Tags:    

Similar News